मध्यप्रदेश के रायसेन में आज 5000 मीटर लंबी विशाल चुनरी यात्रा धनोरा से मां कंकाली मंदिर तक निकाली गई. इस चुनरी यात्रा में शामिल महिलाओं, बच्चें और श्रद्धालु भक्तों ने पदयात्रा करके कंकाली धाम पहुंच कर मां को चुनरी अर्पित की. बैंडबाजों,ताशों व ढोल-नगाड़ों के इस चुनरी यात्रा के आकर्षण का केंद्र रहैं . 32 किलोमीटर लंबी इस चुनरी यात्रा में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया . इस चुनरी यात्रा का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया. न्यूजलाइव के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट