रायसेन के ऐतिहासिक मेले का आज समापन हो गया .इस समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल .रायसेन नगर प्रदेश का पहला ऐसा नगर है जहां साल में दो बार रावण के पुतला जलाने की परंपरा है. दरअसल रायसेन में दशहरें के बाद यहां लगने वाले वार्षिक रामलीला मेले में रामलीला के मैदानी मंचन के तहत रावण वध के बाद दशहरे की ही तरह 35 फिट उंचे रावण के पुतले का दहन किया जाता है. पिछले सौ सालो से आयोजित होने वाले प्रसिद्ध रामलीला मेलें का आज एक महीने के बाद रावण दहन कर समापन किया गया है. इस अवसर पर रावण वध के बाद शानदार अतिशबाजी हुई. रामलीला मेले के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी भी शामिल हुए. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट