रायसेन में बीती रात राघवेंद्र राजावत को दो लोगों ने गोली मार दी. बताया जा रहा है कि गोली मारने की वजह पैसे का लेन देन है. वहीं घायल युवक राघवेंद्र राजावत ने बताया कि आर्यन और सोनू अग्रवाल ने मुझे गोली मारी है. घायल को इलाज के लिए रायसेन जिला अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको भोपाल रेफर किया गया है. वहीं कोतवाली पुलिस और एसडीओपी मुकेश चौबे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करदी है . हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है . और मामले की जांच करने की बात कही है.रायसेन अजय गोहिल की रिपोर्ट