जहा एक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को डिजिटल इंडिया बनाने का प्रयास लगातार कर रहे है .तो वही जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लापरवाही के चलते प्रधानमंत्री के सपने को पलीता लगाया जा रहा है . यह मामला रायसेन जिले के नारायणपुर का है .जहा आज भी कई गांव ऐसे है,जहां डिजिटल इंडिया का सपना तो दूर मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है. इस गांव में डिजिटल इंडिया तो दुर कि बात है मूलभूत सुविधाओं से भी अछूती रह गई है. नारायणपुर में आदिवासी समाज के लगभग 700 परिवार रहते है जो आज भी गुमनाम की जिदंगी बिता रहा है.इस ग्राम पंचायत में सिर्फ 100 प्रधानमंत्री आवास 300 शौचालय बनाये गए है . वह भी सचिव के गवन के कारण अधूरे पड़े हुए है.वही 6लाख 92 हजार की लागत से बना खेल ग्राउंड तो. यहां से गायब ही हो गया . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट