रायसेन जिले के बरेली में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन हुआ .पाँच दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता मे देश के महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश, छत्तीसग़ढ, दिल्ली , असम आदि प्रदेशो की टीमो ने हिस्सा लिया . स्थानीय हॉकी ग्राउंड में 5 फरवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में देश के कई हिस्सों से टीम भाग लेती है . असल बात यह है कि हॉकी ग्राउंड में हर साल होती है हॉकी प्रतियोगिता कई सरकार आई गयी लेकिन इस ग्राउंड का आज तक कुछ नही हो पाया सालो से चली आ रही स्टेडियम की मांग अब शायद कमलनाथ सरकार में पूरी हो जाये स्थानीय विधायक देवेंद्र पटेल ने स्टेडियम बनाने आश्वस्त किया है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट
बाइट देवेंद्र पटेल विधायक