#mp
#kamal nath
#Dr. Prabhuram choudhary
रायसेन जिले के उदयपुरा में कांग्रेश सरकार के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी का उदयपुरा दौरा हुआ. जिसके चलते उदयपुरा अतिथि शिक्षक संघ ने डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से नियमितीकरण संबंधी अपना वचन याद दिलाया . आप सभी को पता होगा कि कांग्रेश सरकार ने चुनाव के दौरान अतिथि शिक्षकों को वचन दिया था .कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम अतिथि शिक्षकों को 3 माह के अंदर नियमित कर देंगे . पर आज 1 वर्ष पूर्ण हो चुका है आज तक अतिथि शिक्षकों को सरकार ने नियमित नहीं किया है . इसी को लेकर डॉक्टर प्रभु राम चौधरी ने मीडिया और अतिथि शिक्षकों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया है . कि जल्द ही विभागीय परीक्षा लेकर आपको नियमित कर दिया जाएगा .अब देखते हैं कि यह कमलनाथ सरकार के शिक्षा मंत्री ने यह बड़ा बयान दबाव में आकर दिया है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट