संत गाडगे महाराज कि 145 वी जयंती मनाई गई , बड़ी संख्या में लोग मौजूद

#raisen
#sodha yatar
#mp
स्वच्छता एवं शिक्षा के जनक संत गाडगे महाराज की शोभायात्रा एवं मूर्ति का लोकार्पण किया गया .रायसेन जिले के उदयपुरा में रजक समाज के संत शिरोमणि राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज का 145 वी जयंती का आयोजन किया गया जिसमें नगर के प्रमुख मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई और समाज के सभी वरिष्ट समाजसेवियो ने सडको पर झाड़ू लगाकर एवं कूडा करकट उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया.125 वर्ष पहले से विश्व में स्वच्छता एवं सफाई और शिक्षा की पहल की थी. रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट
1बाइट-कैलाश नाहर

2बाइट-संदीप मालवीय

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT