आठ साल की बच्ची हुआ जटिल ऑपरेशन , बच्ची को दी नई जिंदगी

#raisen
#mp
#kamal nath

रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टर दिनेश खत्री ने सीमित संसाधन होने के बावजूद. एक बार फिर किया बड़ा ऑपरेशन और आठ साल की बच्ची हीरा बाई के हाथ को दी नई जिंदगी .और अब उसका हाथ पहले की तरह काम कर सकेगा. बच्ची के माता पिता बहुत गरीब हैं.और इनके माता पिता के पास इतने पैसे नही थे कि वह इस बच्ची का इलाज करा सके . बताया गया किबच्ची का बचपन में गरम पानी गिरने से हाथ जल गया था और इसकी खाल एक जगह सिमट गई थी, उसके बाद इस बच्ची का हाथ सीधा नहीं होता था.बाल कल्याण समिति की टीम जब इस गांव में पहुंची और उन्होंने बच्ची के हाथ को देखा तो बच्ची के माता-पिता को रायसेन जिला अस्पताल लाकर इलाज करवाने के लिए तैयार किया और बच्ची के हाथ ठीक होने की बात कही. उसके बाद रायसेन जिला अस्पताल के डॉक्टर दिनेश खत्री अध्यक्ष संदीप दुबे ने आश्वासन दिलाया था कि इस बच्ची के हाथ को रायसेन जिला अस्पताल में ही ठीक कर दिया जाएगा . जिसके बाद बच्ची का सफल ऑपरेशन हुआ है .बच्ची और उसके परिवार में खुशी का माहौल है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट

(Visited 16 times, 1 visits today)

You might be interested in