: रायसेन में भी बृजमोहन रजक ने एक अनोखी पहल करते हुए अकेले ही गांव गांव जाकर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को घर से ना निकल कर, घर में रहने की अपील कर रहे हैं.और दीवारों पर पेंटिंग के माध्यम से कोरोनावायरस के खिलाफ स्लोगन लिखकर लोगों को सचेत कर रहे है.वहींकंट्रोल रूम, पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर, खाने की सुविधाओं के नंबर,आदि को गाँव गाँव मे दीवारों पर लिख कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट