रायसेन थाने में बना सैनिटाइजिंग रूम

रायसेन जिले के सिलवानी में पुलिस कप्तान मोनिका शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी आशीष धुर्वे ने सेनेटाइजेशन के लिए सेनेटाइजर रुम तैयार किया है . इस समस्त थाना स्टाफ व बाहर से थाने में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति सेनेटाइज होकर ही अंदर जा सके गे .यह मसीन टेंट हाउस का पानी के फब्बारे बाला फेन से तैयार की गई है .जिसमे अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर डाल कर सम्पूर्ण शरीर व पहने हुये कपड़ो को आप वायरस मुक्त रख रखते हैं .हम अपने हाथ तो सैनिटाइज कर लेते हैं. पर कपड़ो,सिर बाकि शरीर को नही कर पाते है .इससे पूरे शरीर को आप वायरस से मुक्त कर सकते हैं.पुलिस के इस प्रयास की हर तरफ प्रसंशा हो रही है . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in