रायसेन जिले के उदयपुरा में पहली ही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए है.महज एक घण्टे की भारी बारिस से शहर में तरबतर तबाही मच गई है . भारी वारिस से मुख्य बाजार ,सब्जी मंडी ,कपड़ा मार्केट सहित दुकानों में पानी भर गया है . पानी की भराव से बाढ़ जैसे हालात निर्मित होगए है . जहाँ देखो पानी ही पानी नज़र आ रहा हैं . साथ ही साथ ये बारीश नगर परिषद के दावों की पोल खुलती नजर आयी . रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
1बाइट-गुड्डू लोधी पान दुकानदार।
2बाइट-संजय दीक्षित सीएमओ उदयपुरा।
#raisen
#mpnews
#jal bharav
#bad