तुलाई को लेकर किसानों ने NH-12 पर चका जाम कर दिया . 2 घंटे तक जाम लगा रहा .दोनों और कई किलोमीटर लंबी गाड़ीयो की लाईन लगी हुई थी . दरसल सप्ताह से चना तुलाई के लिए भटक रहे थे . चना तुलाई को लेकर किसान एक सप्ताह से परेशान हो रहे थे जिससे गुस्साए किसानों ने NH-12 भोपाल जबलुपर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया .वही 15 दिन में चौथी बार जाम पर प्रशासन द्वारा कोई खास इंतजाम नही किये जा रहे है जहा 2 घंटे के जाम में यात्रियों सहित दूल्हा बराती फसे रहे. साथ ही साथ किसानों ने तुलाई को लेकर भृष्टाचार का आरोप भी लगाया .किसानों का कहना हैं कि प्रवन्धक पैसा लेकर किसानो की उपज तोल रहे है .रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
#mpnews
#newslivemp
#chana
#kisan
#dulha
#corona
#covid19
#raisen