रायसेन में फसल बर्बाद होने से दुखी बुजुर्ग किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपने ही घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान का नाम तुलसीराम साहू उम्र करीब 60 बर्ष थी . किसान पर लाखों का कर्ज बताया जा रहा है. बताया जा रहा है की शाम किसान घर लौटकर कर आया और फीर अपने कमरे में चलागया बहुत देर तक बाहर न आने पर परिजन उसे देखने के लिए कमरे पहुंचे तो . देखा की किसान फांसी पर लटका है .घटना की सुचना मीलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को मिर्तक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है . पुलिस ने मिर्तक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिये स्वास्थ्य केंद्र भेजा दीया . न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट