तीसरी बेटी होने पर बहू का किया ये हाल , बेटिया बनी अभिशाप

हर मां बाप का सपना होता है कि उनकी लाड़ एवं दुलार से पाली हुई बेटी को ससुराल में भी खुशी का माहौल मिल सके. यही कामना को लेकर रायसेन के निवासी भागीरथ राठौर ने अपनी बेटी डाली का विवाह भोपाल निवासी राम राठौड़ के साथ 12 दिसंबर 2013 में किया गया था . पर तीन बेटीया होने के बाद ससुराल पक्ष ने पुत्र ना होने पर उसके साथ मारपीट और घर से भगाने निकाल दिया .जिसके बाद अपने ऊपर हुए अत्याचार को लेकर डाली ने बजरिया थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत कराई गई है . इस मामले में पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है .जिस कारण आज डाली अपनी तीन बेटीयो को लेकर अपने ऊपर हुए अत्याचार के खिलाफ कलेक्टर रायसेन पुलिस अधीक्षक और विधिक सेवा प्राधिकरण से न्याय की मांग करते हुए अपने ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है . रायसेन से अजय गोहिल कि रिपोर्ट #mpnews #raisen #police

(Visited 47 times, 1 visits today)

You might be interested in