तेलंगाना में डॉ प्रियंका रेड्डी के साथ राक्षसों ने सामूहिक दुष्कर्म कर जिंदा जला कर मार दिया था जिस घटना को लेकर रायसेन जिले के उदयपुरा में सेकड़ो की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली निकालकर राष्ट्पति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया. राक्षसों ने महिला डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म कर उन्हें जिंदा जला कर मार दिया था. ज्ञापन में कहा गया है समाज के लिए ये दुःखद घटना है. बार बार महिलाओं बहन बेटियों के साथ ऐसी कई घटनाएं घट रही है. जब लगातार ऐसी घटना हो रही है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कोई ऐसा कड़क कानून बनाया जाए जिस से महिलाये सुरक्षित रहें. डॉ प्रियंका रेड्डी के हत्यारों दरिंदों को सरेआम चौराहे पर लटकाकर फासी दे जिस से ओर दरिंदा ऐसे ना कर पाए.रायसेन से अजय गोहेल की रिपोर्ट