मध्य प्रदेश में गिरे ओले

गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट बदली. सुबह के समय जहां शहर में कोहरा छाया रहा. तो वहीं दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. वहीं शाम करीब 4 बजे अचानक आसमान में काले बादल छाए और पूरे शहर में अंधेरा सा छा गया और कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई. कुछ ही देर में शहर में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरू हो गया. शहर में दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई. तेज हवाओं के साथ धुंआधार पानी गिरता रहा .रायसेन में भी तेज बारिश के साथ ओलें रड़े . प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश के साथ ओले गिरे. मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम विक्षोभ का असर मध्य प्रदेश में दिख रहा है. इस कारण बारिश हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि ऐसी स्थिति अगले तीन दिन तक रह सकती है. रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 36 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT