रायसेन के रीछन नदी में गिरी बस, 6 यात्रियों की मौत

मध्य प्रदेश में रायसेन जिले में स्थित दरगाह के पास यात्रियों से खचाखच भरी एक बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए है मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से छतरपुर जा रही बस दरगाह के पास रीछन नदी के पुल पर गड्ढे में फंस गई और अनियंत्रित होकर करीब 20 फीट नीचे जा गिरी. हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. वहीं 1 युवक की लापता होने की भी खबर है। बस में कुल 45 यात्री सवार थे. घटना की जानकारी लगते ही रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला सहित पूरा प्रशासन अमला मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गवी घायल हो गए. रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी मोनिका शुक्ला घायलों को देखने जिला अस्पताल पहुंचे. रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने एक गंभीर घायल को इलाज के लिए 5 हजार रुपये दिए. और घायलों को दस-दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि ब्लड बैंक से देने की घोषणा की है।न्यूज लाइव एमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट

(Visited 20 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT