रायसेन मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के कर्ज माफी योजना के बावजूद भी कर्ज से परेशान किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. ताजा मामला प्रदेश के रायसेन जिले का है, जहां कर्ज से परेशान किसान के खेत में अति बारिश के चलते सोयाबीन फसल सड़ गई और उसमें दाने नहीं निकले तो परेशान किसान ने एक पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रायसेन के बेगमगंज तहसील के ग्राम तुलसीपुर में 39 वर्षीय वीरेंद्र सिंह यादव पिछले कुछ दिनों से अपने खेत में खड़ी फसल को देख परेशान था . मृतक किसान के ऊपर बैंक और साहूकारों का 12 लाख का कर्ज था जिससे वह काफी दिनों से तनाव में था. वहीं कमलनाथ सरकार की घोषणा के मुताबिक उसका बैंक का दो लाख रुपये का कर्ज भी अभी तक माफ नहीं किया गया था . न्यूजलाइवएमपी डेस्क के लिए रायसेन से अजय गोहेल की रिर्पोट.