तस्वीर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जहां एक कदम उठा कर चलना मुश्किल है वहां गाड़ियों का आना जाना तो नामुमकिन ही होगा. ये तस्वीर रायसेन के गांव आमापानी टोला की हैं. जिसे मुख्य शहर से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का ये हाल है. जहां सिवाय कीचड़ के और कुछ नहीं है. रोज तो जैसे तैसे ये ग्रामीण रास्ता पार कर लेते हैं मुश्किल तब होती है जब कोई गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं. कुछ ही दिन पहले एक प्रसूता को अचानक अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी. एम्बुलेंस का पहुंच पाना तो मुश्किल था. लिहाजा प्रसूता को खटिया पर लाद कर ग्रामीणों ने ही अस्पताल पहुंचाया पर जिम्मेदार ये नहीं समझ पा रहे कि असल मुश्किल तो बारिश की ही है. जब यहां सड़क पार करना जीने मरने जैसा मुश्किल हो जाता है. न्यूज लाइव एमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट