रायसेन पुलिस को पिछले 2 माह से चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में अभी तक 150 से अधिक चोरी और संदिग्ध वाहनों को जप्त करने में सफलता मिली है.पुलिस की इस कार्यवाही से अनियमितता पूर्ण वाहन संचालको में हड़कंप मचा हुआ है. जिले के अधिकांश हिस्सों में आये दिन हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी की बारदातों को अंजाम देने बालो को सलाखों के पीछे पहुँचाने के बाद भी रायसेन थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू और उप निरीक्षक राजकुमार चौधरी की टीम ने रायसेन जिला मुख्यालय पर वाहनों की चेकिंग के अभियान चला रही है.इसी अभियान के तहत कुछ दिन पहले चैकिंग के दौरान पकड़े गए एक युवक से पूछताछ के बाद एक साथ 49 चोरी के दो पहिया वाहन पुलिस ने जप्त किये..न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन अजय गोहिल कि रिर्पोट.