सरहद पर मौजूद जवानों के लिए यहां की बहनों ने भेजी राखी, मांगी सलामती की दुआ

3 अगस्त को भाई बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा .वही दूसरी और देश की सरहदों में तैनात खड़े सेनिको जवानो की राखी इस बार सुनी नहीं रहेगी छिंदवाड़ा के स्व मेजर अमित ठेंगे स्मृति सदस्य की बहने हर वर्ष सेनिको को रक्षाबंधन के अवसर पर रक्षासूत्र भेजती है . सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर हमारे देश की रक्षा कर रहे है जिसके चलते रक्षाबंधन पर्व पर सरहद में खड़े जवानो की कलाई सूनी न रहे इसी को लेकर इस बार सभी बहने अपने हाथो से स्वदेशी राखी बनाकर और कोरोना को देखते हुए राखियो को सेनेटाइज कर उन्हें पैक कर सरहदों पर भेज रही है . समिति 2014 से लगातार इस कार्य कर रही है . छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट
देवकी कदम ( सदस्य स्व मेजर अमित ठेंगे स्मृति)
#mpnews
#raksha bandhan
#Chhindwara

(Visited 333 times, 1 visits today)

You might be interested in