रतलाम जिला न्यायालय के समीप एक कार फिल्मी स्टाइल में अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार सवार 3 लोग बाल-बाल बचे है . वही डिवाइडर के पोल पर लगी स्ट्रीट लाइट एवं पोल भी छतिग्रस्त हो गया है . घटना कितनी घातक साबित हो सकती थी आगर कोई स्कॉर्पियो की चपेट में आजाता तो या स्कार्पियो किसी पर चड़ जाती तो बड़ा हादसा भी होसकता था . मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया . देखें लाइव वीडियो. रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट