रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद् प्रदेश की पहली ऐसी नगर परिषद् हैं .जहा साफ़ सफाई और खाद्य सरक्षण को लेकर सबसे पहले प्रयाश किये गए . अब इ नगर परिषद् थ्री आर गार्डन के नाम से विख्यात हो रहा है . जिसे प्रदेश के कृषि और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने देख कर वहां आई लव सैलाना के बोर्ड टेल फोटो ली उनके साथ सैलाना विधायक हर्षविजय गेहलोत और नगर परिषद् अध्यक्ष नम्रता जीतेंद्र सिंह राठौर भी थे .2019 में निर्मित इस गार्डन की ख़ास बात ये है की थ्री आर का मतलब पहला रेड्यूज़ रीयूज रिसायकिल होता है. इसको संजोकर इस पार्क में दर्शाया गया साथ ही यहाँ पर सैलाना में ऐतिहासिक धरोहर को भी दर्शाया गया कृषि मंत्री सचिन यादव ने खूब सराहा कि कृषि ऋण माफ़ी योजना के तहत यहां आये थे . रतलाम से सुशील खरे खरे कि रिपोर्ट