क्यों भड़के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और प्राचार्य को दी धमकी

#ratalam
#kamal nath
#mp
#mahavidyalaya
#congress
रतलाम में मंगलवार को एनएसयूआई के पदाधिकारी शासकीय कन्या महाविद्यालय की समस्या को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे तो साथ में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान भी मौजूद थे. ज्ञापन देने के बाद जब प्राचार्य डॉ आरके कटारे ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह चौहान को विजय कहकर पुकारा तो वह भड़क गए और कहने लगे विजय क्यो बोला . विजय जी बोलिए. इसके बाद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने प्राचार्य को यहां तक धमकी दे डाली कि रतलाम में रहने लायक नहीं छोडूंगा. गलतफहमी दूर कर लेना विजय सिंह चौहान नाम है मेरा .दरअसल महाविद्यालय में भवन निर्माण कार्य चल रहा है. खुदाई के दौरान कॉलेज की दीवार सरकारी नाले में गिर गई है. नाले का मलबा तो हटा दिया, लेकिन एनएसयूआई के पदाधिकारी संबंधित ठेकेदार नहीं बाउंड्री वॉल बनाने वह भरपाई की मांग को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे थे . जिस पर ये विवाद हो गया . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 40 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT