#covid19
#corona
#mp
छोटे-मोटे व्यापार कर प्रतिदिन घर चलाने वाले के लिए रोजगार की समस्या खड़ी हो गई हैं। इनमें से कुछ युवाओं ने अपना व्यवसाय बदल लिया है.लॉकडाउन में दी जाने वाली छूट में ये व्यापारी सब्जी, फल-फ्रूट की दुकान खोल ली है.ऐसे लोगो ने बताया अभी काम बंद है ,घर चलाने के रोज पैसे की जरूरत होती है इसलिए अभी छूट में चार घंटे सब्जी बेचने से घर खर्च निकल जाता है . रतलाम ले सुशील खरे कि रिपोर्ट