कोरोना वायरस के खिलाफ पीएम के आव्हान पर दीये जलाकर बनाया भारत का नक्सा चीन की तरफ दिखाया वायरस का तीर पीएम नरेंद्र मोदी के एक इशारे पर पूरे देश प्रदेश के साथ ही रतलाम जिले के गाँव गाँव शहर शहर में अपने अपने संसाधन से रौशनी की गई . वही लोगो ने मिशाल पेश कर जहाँ भारत का नक्सा डीप जलाकर बनाया.वहीँ उसमे एक तीर भी बनाया जिपर लिखा था गो कोरोना गो और उस तीर का मुंह चीन की तरफ दर्शाया गया था .वही शहर भी अछूता नहीं रहा काटजू नगर के शाह नरसिंघ होम के मेडिकल स्टाफ ने पीएम की मंशा अनुरूप टोर्च और मोबाइल की रौशनी दिखाकर कोरोना वायरस के खिलाफ देश के साथ नजर आया . रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट