आमतौर पर सजा के बतौर किसी आरोपी को गधे पर बैठाकर घुमाते तो आपने जरूर देखा होगा, लेकिन रतलाम के एक गांव में. गांव के मुखिया को ही गधे पर बैठकर घुमाया गया .दरअसल मालवा के कई गाँवों में ऐसी मान्यता है की गांव के मुखिया या उसके परिवार के सदस्य को गधे पर उल्टा बैठाकर घुमाने से इंद्र देवता प्रसन्न होते है और गाँव में जोरदार बारिश करते है . और इसी परंपरा को आगे बढ़ाया है रतलाम के दंतोड़िया गांव के ग्रामीणों ने . ग्रामीणों ने गांव के वसूली पटेल शांतिलाल पाटीदार को बारिश नहीं होने की वजह से गधे पर बिठाकर पूरे गांव में घुमाया . बाजे गाजो और पूरे उत्साह के साथ ग्रामीणों ने यह जुलुस निकाला और उन्हें शमशान में ले जाकर नृत्य भी करवाया . मान्यता है की ऐसा करने से रूठे इंद्र देव प्रसन्न होते है . इस दौरान ग्रामीणों ने शमशान पहुंचकर इंद्र देवता से अच्छी बारिश की कामना भी की . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट
#ratalam
#mpnews
#barish