रतलाम के कान्वेन्ट स्कूल की बालिका के साथ हुए गैंग रैप के विरोध में गुरुवार को हिन्दूवादी संगठनों के आव्हान पर जबर्दस्त रैली निकाली गई. रैली में शामिल युवकों ने जहां कान्वेन्ट स्कूल पर पंहुचकर पथराव किया,वहीं रैली के समापन के बाद प्रदर्शनकारियों का एक जत्था स्टेशनरोड स्थित आशीर्वाद होटल पर तोडफोड करने जा पंहुचा. इस उत्तेजित भीड को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस का सहारा लेना पडा न्यूजलाइवएमपी के लिए रतलाम से शाहरूख मिर्जा की रिपोर्ट