Ratlam में PM Modi की अपील का असर, दिखा ऐसा नजारा

#coronavirus
#mp
#ratama
रतलाम पांच बजते ही घरों से निकली ताली बजने लगी और घंटी और शंख बजाने लगे. देशभर में हर कोने से कोरोना के खिलाफ जंग की आवाज बुलंद हो रही है. जनता कर्फ्यू की वजह से घरों में कैद लोग जैसे 5 बजने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही 5 बजे लोग उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करने लगे, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवा में लगे हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने जब कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए राष्ट्र के नाम जब संदेश दिया तो उन्होंने लोगों से इस बात की अपील की कि. सभी भारतीय रविवार दिनांक शाम 5 बजे ताली बजाएं, घर और मंदिरों में घंटी बजाएं और शंख ध्वनि कर उन सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त करें जो अपनी जान की परवाह करे बगैर आपकी हिफाजत में लगे हुए हैं. वो अपना कर्तव्य निभाा रहे हैं. रतलाम से सुशील खरे कि रिपोर्ट

(Visited 80 times, 1 visits today)

You might be interested in