अवैध रेत खनन पर कार्रवाई ,3 नाव 2 ट्रैक्टर किया जब्त

अवैध उत्खनन व परिवहन का कारोबार करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कि गई . पुलिस ने अभियान चलाते हुए ग्वारीघाट में रेत चोरी कर ले जाते हुए 3 नाव 2 ट्रैक्टर जब्त किया है. वहीं ग्वारीघाट में तो नदी के अंदर ट्रैक्टर ले जाकर नाव से रेत भरी जा रही थी . सूत्रों के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्वारीघाट पुलिस ने ललपुर में घेराबंदी कर नर्मदा नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर में लोड करते हुए एक व्यकती को भी पकड़ा है . वहीं मौके से मजूदर व ट्रैक्टर चालक भाग निकले. पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे भी कार्रवाई होती रहेगी . जबलपुर से सुमित शर्मा की रिपोर्ट
बाइट! …….राकेश तिवारी ग्वारीघाट थाना प्रभारी।
#MPNews
#jabalpur
#retkaavedutkhana

(Visited 31 times, 1 visits today)

You might be interested in