प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजनांदगांव में भूमिहीन और आवासहीन गरीबों को नए मकान तो मिल गए. इसके बावजूद वो लोग अपनी छोटी सी सुविधाविहिन झुग्गी को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं है. वजह ये है कि आवास योजना के तहत बने मकानों में न पानी की सुविधा और न ही बिजली की. जिसकी वजह से लोगों को बेघर रहना मंजूर है लेकिन यहां शिफ्ट होना नहीं.बिना किसी इंतजाम के रेवाडीह में मकान आवंटित तो कर दिए गए. लेकिन जिनके लिए मकान बने वही यहां रहने के लिए तैयार नहीं है. ऐसे में डर है कहीं ये मकान यूं ही खंडहर में तब्दील न हो जाएं. न्यूज लाइव सीजी के लिए राजनांदगांव से बसंत शर्मा की रिपोर्ट.