जब से देश में एनआरसी और सीएए को लेकर बवाल मचा है तब से आरएसएस दुगनी स्पीड से एक्टिव नजर आ रही है. अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागव ने ऐसी बात कह दी है जिसे सुनकर देश के मुसलमानों का गुस्सा लाजमी है. भागवत ने हैदराबाद में हुई विजय संकल्प सभा में ये बात कही. भागवत ने कहा कि भारत में रहने वाला हर शख्स हिंदू है. वो चाहें किसी भी संस्कृति और धर्म को मानने वाले हों लेकिन हिंदू है. जो इस देश की संस्कृति का सम्मान करते हैं वो हिंदू हैं. वैसे तो ये लाइन बरसों से देश में हिट है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना. अब भागवत की इस बात का क्या असर होगा ये तो वक्त ही बताएगा.