छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतना का दौरा किया। जहां वे सतना के नागौद में खेरूआ हनुमान मंदिर और सिंहपुर के लाल शाह मजार में चादर चढ़ाने पहुंचे। दिलचस्प बात यह रही की चुनाव के समय सीएम बघेल किसी राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने यहां नहीं पहुंचे थे,, बल्कि वे इन स्थानों में इसलिए आए थे क्योंकि उन्हें यहां के एक सिद्ध पुरुष ने सालों पहले मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था। इसलिये मुख्यमंत्री बनने के बाद बघेल पहली बार सतना पहुंचे। और हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ लाल शाह की मजार पर चादर भी चढ़ाई। जिसके बाद वे जबलपुर की तरफ अपने अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए।