कृषि मंत्री एवं रतलाम प्रभारी सचिन यादव आज रतलाम के दौर पर पहुंचे . जहां उन्होंने भारी बारिश से पीड़ित किसानों की मुश्किले जानने की कोशिश की. मंत्रीजी की पहल तो अच्छी थी लेकिन कांग्रेसियों की गुटबाजी ने सब किए धरे पर पानी फेर दिया. और मंत्रीजी का दौरा विवादों में घिर गया. जिन किसानों की आपबीती वो सुनने पहुंचे थे वही उनके दरवाजे पर बहस करने और झूमाझटकी करने लगे. माजरा ये था कि सचिन यादव को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हीं किसानों से मिलवाया. जिनका समर्थन कांग्रेस के साथ है. इससे दूसरे किसान नाराज हुए. और हालात इस विवाद तक पहुंच गए.