सड़क नहीं सुधारने पर किया चक्काजाम

छिंदवाड़ा जिले का परासिया क्षेत्र कोयले के उत्पादन के लिए पूरे देश और प्रदेश में जाना जाता है यहां की कोयला खदानों से रोज हजारो टन की मात्रा में कोयला निकाला जाता है इस सभी खदानों को वेस्टर्न कोल फील्ड ( WCL ) प्रबंधन इसकी सुरक्षा एवं देखभाल करता है जिसके चलते यहां से रोज बड़ी संख्या मैं कोयला लोड़ होकर दूसरी जगह जाता है
डम्परों से रोज जाने वाला कोयला क्षेत्र की आंतरिक सड़को से होकर गुजरते है जहा से रोज छोटे छोटे बच्चो का आना जाना, आम नागरिकों की चहल पहल रहती है इन भारी वाहनों के चलते यह की सड़के ख़राब हो गई है बड़े बड़े गड्ढे हो गए कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसको लेकर सरपंच ने स्थानीय नागरिको के साथ जीएम प्रबंधन को इन सड़को को दुरस्त करने के लिए कई बार ज्ञापन दे दिए गए जिसके बाद भी प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की इसी के चलते आज ग्राम दीघावानी के सरपंच, उपसरपंच ेने स्थानीय लोगो के साथ मिलकर कोल परिवहन को रोककर 2 घंटे से अधिक हो गया है चक्काजाम किया है और मांग है की जब तक प्रबंधन द्वारा हमें आश्वसन नहीं मिल जाता है तब तक परिवहन नहीं करने दिया जाएगा डम्परों की लम्बी लाइन लगी हुई है इस दौरान बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे

(Visited 148 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT