ग्रामीणों ने मिलकर कराई ये गजब शादी, देखकर सब हो गए हैरान

सीहोर जिले के जावर तहसील के गांव करमनखेड़ी में एक बछिया और बछड़े की अनोखा शादी देखी गई. जिसमें दूल्हा बछड़ा तो दुल्हन बछड़ी थी, जबकि बाराती के रूप में ग्रामीण थे. दरअसल, करमनखेड़ी गांव में दो महीने पहले एक गाय का बछड़ा और बछिया कहीं बाहर से आ गए थे. यह दोनों ही साथ में रहने लगे. ये जहां पर जाते वहां भी साथ में ही रहते थे. दोनों के बीच का प्रेम देखकर ग्रामीण आश्चर्य में पड़ गए. उनके इस प्रेम को देखने के बाद सभी ने मिलकर इन दोनों की शादी कराने का फेसला लिया. ग्रामीणों ने इसके लिए राशि एकत्रित की. वहीं बाकायदा गणेश पूजन के बाद दोनों को दुल्हा-दुल्हन बनाया गया. और विवाह रचाया गया. बकायदा बैंडबाजों के साथ जब बारात निकली सभी देखते ही रह गए.

(Visited 22 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT