सागर से लगे बम्होरी बीका गांव में आज सैकड़ों महिलायें सड़कों पर उतर आयीं, भूंखमरी से जूझ रही दलित परिवारों की महिलायें सरकार से अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए राशन अनाज और पानी की मांग कर रहीं हैं. मांग कर रहीं महिलाओं में किसी के चेहरे पर कोई मास्क लगा नही देखा गया, यहां सोसल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती देखी गईं, सभी मिलकर पहले ग्राम के सचिव डालचंद अहिरवार के पास पहुंची और राशन अनाज की मांग करने लगीं . ग्राम के सचिव से सही जबाब न मिलने पर वो बम्होरी बीका गांव की सरपंच लाजवंती कोरी के यहां इक्ठ्ठा हो गईं, सभी ने मिलकर सरकार विरोधी नारे लगाए लगाए, महिलाओं से सरकार द्वारा मिली योजनाओं की जानकारी लेने पर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा हमारे खातों में 500 रुपये आये हैं मिलने वाली इस राशि में आधे से ज्यादा हितग्राही फिंगर मैचिंग और कागजों की कमी के चलते बंचित रह गए हैं .