सलकनपुर के पहाड़ पर सजा माता का दरबार, माँ बिजासन देवी के कीजिए दर्शन

सलकनपुर देवी धाम के पट खुले सुबह 9 से शाम 5 तक दर्शन होंगे तो वहीं पट खुलने पर प्रथम दिन विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव ने भी दर्शन किए और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें जिला कलेक्टर अजय गुप्ता, पूरा प्रशासनिक अधिकारियों मौजूद रहे तो वहीं मंदिर की व्यवस्थाओ का जायजा लिया और प्रशासन की दिशा निर्देशो का सफलता से पालन करने की बात कही इसके साथ माँ विजयासन देवी के दर्शन भी किए.बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
#corona
#covid19
#budhani
#Salkanpur
#mpnews

(Visited 206 times, 1 visits today)

You might be interested in