स्विस बैंकों में खाता रखने वाले भारतीयों की जांच के घेरे में एक शाही घराना भी आ चुका है . सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली भाग्यश्री का नाम एक बार और शुरखीया में बना हुआ है .भाग्यश्री ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मैंने प्यार किया से लीड किरदार के रूप में की थी. इस फिल्म में उनके साथ सलमान खाल नजर आए. ‘मैंने प्यार किया’ का नाम आज भी बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में शुमार किया जाता है. भाग्यश्री फिल्म से रातों रात सुपरस्टार बन गई थीं . और स्विस बैंक की जांच के घेरे में अब महाराष्ट्र का एक शाही घराना आ चुका है. विजय सिंह माधवराव पटवर्धन और रोहिणी विजय सिंह पटवर्धन की बेटी है भाग्यश्री. भाग्यश्री एक बड़े शाही राज घराने से तालुक रखती है.