बेंड पर धार्मिक धुन बज रही थीमेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे मेरे साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे के भजनों की धुन पर नगर में साईं पालकी यात्रा निकाली गई। चांदनीपुरा स्थित साईं मंदिर से दोपहर 3 बजे शुरू हुई पालकी यात्रा बस स्टैंड मोरटक्का चौराहा सुभाष चौक ऐसोसिएशन चौक मोरटक्का चौराहे से होते हुए साँई मंदिर पर समाप्त हुई। जहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। यात्रा संयोजक कानू नागोबा ने बताया कि नववर्ष के आगाज में धार्मिक वातावरण के लिए प्रतिवर्ष द्वारा इस यात्रा का आयोजन किया जाता है। इसमें इंदौर के प्रसिद्ध भजन गायको के साथ बड़वाह सनावद के स्थानीय भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। बेंड पर धार्मिक धुन बज रही थी। इंदौर कलाकार द्वारा रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साईं बाबा की झांकी में सजे कलाकार से हर कोई आशीर्वाद लेने के लिए आतुर दिखा। बाबा की पालकी के साथ पिरानपीर दरगाह पर भेजे जाने वाली चादर लिए महिलाए चल रही थी। अश्व पर युवतियां बैठी हुई थी। वही बग्घी ओर रथ में धार्मिक संत सवार थे। यात्रा का रेलवे गेट गणेश मंदिर बस स्टैंड नाग मंदिर समिति सेन समाज एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।