चने खरीदी में कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने किया हंगामा

#kishan
#mp
#kamal nath
#fasal
सनावद नगर की कृषि उपज मंडी में सोमवार को मंडी खुलते ही बड़ी संख्या में चने की उपज लेकर आने वाले किसानों से मंडी भर गई. 1 दिन पूर्व से किसानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जो सोमवार सुबह तक चलता रहा. जिसके बाद मंडी खुलते ही नीलामी के पूर्व ही कम भाव मिलने से नाराज किसानों ने हंगामा कर दिया. जिसके बाद मंडी सेक्रेटरी ने किसानों से सामंजस्य बनाकर नीलामी शुरू करवाई. लेकिन फिर भी भावों में बढ़ोतरी नहीं होने पर किसानों ने नीलामी रुकवा दी. और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की बात कही. इसके बाद नायब तहसीलदार व्यापारीयो से अलग अलग चर्चा कर करीब 2 बजे पुनः नीलामी शुरू करवाई. किसानों का आरोप था कि मंडी अन्य मंडी से कम भाव मिल रहा है. इसी बात से नाराज करीब 200 किसानों ने मंडी में हंगामा किया. नायब तहसीलदार के हस्तक्षेप के बाद नीलामी शुरू हुई. सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 145 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT