सनावद नगर सीमा क्षेत्र में इंदौर इच्छापुर मार्ग पर एक कंटेनर पलट गया.जिसके बाद स्थानीय रहवासियों ने कंटेनर के केबिन में फंसे चालक और परिचालक को बाहर निकाला.एसआई एसएस पंवार ने बताया कि पॉलिटेक्निक के सामने मेडिसिन लेकर विजयवाड़ा जा रहा कंटेनर मोड पर असंतुलित होकर पलट गया.चालक से पूछताछ करने पर उसने कहा कि पता कि कंटेनर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गया.कंटेनर में सेनेटाइजर भरा हुआ था .जो हरियाणा से विजयवाड़ा लेकर जा रहा था .वहीं किसी को कोई चोट नहीं आई . सनावद से विवेक विद्यार्थीकि रिपोर्ट