101 वर्ष उम्र फ़ातिमा बी, जोश और जुनून से रख रही रमज़ान के रोज़े

भीषण गर्मी से जहां लोगो के पसीने छूट रहे है .वही खरगोन जिले स्थानीय निवासी हज्जानी फ़ातिमा बेगम कि उम्र 101 वर्ष है , और इस गर्मी में भी क़रीब 42-43 डिग्री तापमान में पवित्र माह रमज़ान के पूरे रोज़े रख रही हैं .बातचीत में उन्होंने बताया कि जब से उन्होंने होश संभाला है तब से ही वह लगातार रमज़ान माह के रोजे रखती आ रही है . फ़ातिमा बेगम इस उम्र में अपनी दिनचर्या के समस्त कार्य खुद ही करती हैं . आँखों से साफ़ देखने और कानों से बखूबी सुनने में उन्हें कोई तकलीफ़ महसूस नहीं होती है.सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 41 times, 1 visits today)

You might be interested in