टिड्डी दल कि दस्तक 3 दिनों से खेतों में जमा है करोड़ो टिड्डिया

सनावद में राजस्थान से हवा के साथ निमाड में आया टिड्डी दल इन दिनों आसपास के क्षेत्रों में अपनी दस्तक दे चुका है. अब इन टिड्डीयों पीछे केंद्र एवं प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं. व्यवस्थाओं के लिए सनावद बडवाह की नगर पालिका एवं ग्राम पंचायत के कर्मचारी भी लगातार यहां जुटे हुए हैं. वही खेतो में सनावद नगर पालिका के फायर कर्मचारियों ने पहुंचकर कीटनाशक का छिड़काव किया. और एसडीएम ममता खेड़े ने भी किसानों को ऐतियात रखने की अपील की है. सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट

(Visited 56 times, 1 visits today)

You might be interested in