बेटी का हर रुप सुहाना , प्यार भरे हदय का ना कोई ठिकाना ना कोई ठिकाना…
सनावद में भारतीय जैन संगठन ने बेटी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया. बे़टीयों को सक्षम ओर मजबूत बनाने के लिए देश भर में 270 स्थानों पर 2 दिवसीय स्मार्ट गर्ल कार्यशालाओ का आयोजन किया गया. जिसमें बीजीएस की मास्टर ट्रेनर मेघा जैन ने 50 बालिकाओ को 6 सेमिस्टर के माध्यम से लगातार विभिन्न विषयों पर विशेष प्रशिक्षण दिया. बालिकाओ के माता पिता के लिए भी एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था. आयोजन में माता पिता को भी अपनी बेटियों से खुल कर बात करने ओर उनकी बातों को सुनने को कहा गया .सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट.