महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एन पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लग सकता है. अपने पसंदीदा प्रत्याशी को टिकट न देने पर पार्टी के कद्दावर नेता संजय निरूपम ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं. और चेतावनी भी दे डाली है कि पार्टी ने उनकी बात नहीं मानी तो वो कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. निरूपम के मुताबिक पार्टी ने सिर्फ एक टिकट के लिए भी उनकी बात नहीं मानी. लिहाजा उन्हें लगता है कि पार्टी को अब उनकी जरूरत नहीं है. निरूपम ने ट्वीट के जरिए नाराजगी जाहिर की है. साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली में बैठे लोगों में समझ की कमी है। पार्टी ने योग्य लोगों के साथ न्यान नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी का पूरा मॉडल ही दोषयुक्त है. कांग्रेस में अब फीडबैक सिस्टम खत्म हो गया है. निरूपम के इस बयान से साफ जाहिर की पार्टी के फैसले से वो काफी आहत हैं और कोई भी बगावती कदम उठा सकते हैं.