सेधवा में पुलिस विभाग को देर शाम उस वक़्त बड़ी कामयाबी मिली जब वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब से भरा ट्रक पकड़ा गया जिसे चंडीगढ़ से केरला ले जाया जा रहा था . इस ट्रक में लहसुन के बीच में रख कर शराब की तस्करी की जा रही थी .नेशनल हाईवे 3 पर चेकिंग के दौरान विदेशी शराब से भरे ट्रक जब्त कीया गया . ट्रक में गुप्त चैम्बर बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी. इस मामले में दो आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है. और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई हैं. शराब की लाखों रुप के मूल्य की 1500 पेटियां की गई जप्त . इस की कीमत करीब लाख रूपये में बताई जारही है. लगातार का्र्रवाई के बावजूद शराब तस्कर अवैध शराब की तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं.न्यूजलाइवएमपी के लिए सेधवा से हेमत गर्ग की रिपोर्ट