एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में गायों की स्थिती को लेकर काफी चिंतित है…. जिसके लिए मुख्यमंत्री नरवा… गरवा… घुरवा…. योजना बना कर गायों की स्थति सुधारने में जुटे हैं… वहीं दुसरी ओर सरकार के अधिकारी इस योजना की ओर ध्यान तक नहीं दे रहे….. जिसके चलते गौठानों में गायों की लगातार मौत हो रही है… ताजा मामला बिलासपुर के लोहरसी गौठान का है…. जहां 25 गायों के साथ नवजात बछड़ो की मौत चारा पानी नही मिलने के कारण हो गयी…. इन गायों को गरीब किसानों के घर से अच्छी देखभाल के लिए गौठान लाया गया था…. लेकिन यहां प्रशासन की लपरवाही के कारण एक साथ इतने गायों की मौत हो गयी….वहीं गायों की मौत के बाद जिला प्रशासन द्वारा चुपके से पोस्टमार्टम कराकर मृत गायों को गौठान के खाली जमीन में भी दफना दिया गया… जब इस मामले पर मीडिया ने जिला पंचायत सीईओ.. रितेश अग्रवाल से पुछा… तो उनका कहना है कि गायों की मौत के बाद पोस्टमार्टम कि गयी है…. जैसे ही इसकी रिपोर्ट आती है… उसके बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी….अब देखने वाली बात होगी की जब सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना में इतनी बड़ी लापरवाही हुई है… तो ऐसे में सरकार…. इन लापरवाह अधिकारीओं को क्या सजा देती है…न्यूज लाइव सीजी के लिए बिलासपुर से रिपोर्ट….