पखांजुर के द्वारिकापुरी में जांच टीम ने करोड़ों के घोटाले का खुलासा किया है। यह घोटाला गांव के सरपंच ने पोस्टमास्टर के साथ मिलकर किया है। दरअसल कुछ दिन पहले द्वारिकापुर के ग्रामीण इकट्ठे होकर जनपद सीईओ के पास पहुँचे थे। और गांव में घोटाले की बात कही थी। जिसके बाद जनपद सीईओ ने जांच की टीम गठित की और गांव में जांच के लिए भेजा। जहाँ जांच टीम ने पाया कि गांव के सरपंच ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर कई योजनाओं में करोड़ों का घोटाला किया है। घोटाले में जाँच टीम ने भजन बिस्वास,सचिव विपिन्नं गोलदार,सहायक सचिव गोविंद नाग, और पोस्टमॉस्टर को आरोपी पाया है।