बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर में महानवमीं के अवसर पर मां महामाया का सात किलो सोने के गहनों से श्रृंगार किया गया। मां के इस रूप को देखने के लिए सुबह से ही भक्तों की कतार लगी रही। राजसी श्रृंगार के दौरान दो घंटे के लिए मंदिर के पट बंद रहे। इस अवसर पर अनेको धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही भक्तिमय माहौल में मंदिर में कन्या भोज और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी जारी रहा।